भिलाई.28 नवंबर.वेब वार्ता।भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने एक आयोजन किया.इसमें नवंबर माह को जनजातीय गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है. इसमें बहादुर आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने हेतु 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की मंजूरी दी गई। इसी उद्देश्य को लेकर इस वर्ष से नवंबर माह को गौरव माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसका उदेश्य भावी पीढी को देश की खातिर इन बहादुर जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के बारे में जागृति उत्पन्न कराना है। इसी तारतम्य मे जिला स्तरीय जनजातीय गौरव माह का आयोजन पंडित जवाहर लाल नेहरु एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय न्यू खुर्सीपार मे किया गया। इसके अंतर्गत प्रत्येक हाई/ हायर सेकेण्डरी विद्यालयो मे शाला स्तरीय निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जहां से दोनो विधाओं में एक-एक उत्कृष्ट प्रतिभागी को विकासखण्ड स्तरीय सम्मान मिला. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दिलेश्वर उमरे थे. जिन्होंने बिरसा मुंडा के जीवन का पूर्ण परिचय दिया.
विकासखण्ड से दोनो विधाओ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कुल 6 प्रतिभागियो को जिला स्तर पर आमंत्रित किया गया। इस प्रकार तीन विकासखण्ड दुर्ग, धमधा एवं पाटन से रंगोली में 09 तथा निबंध में 09 कुल 18 उत्कृष्ट प्रतिभागियो के मध्य जिला स्तरीय प्रतियोगिता आज सम्पन्न की गई
प्रथम स्थान कु. खुशी प्रजापति सेजस रिसाली ब्लॉक दुर्ग, द्वितीय स्थान प्रणव गेडाम शा.उ. मा.वि.चंद्रशेखर आजाद पंचशील नगर दुर्ग, और तृतीय स्थान कु. जागृति सोनकर सेजस धमधा निबंध प्रतियोगिता का विषय “जनजातीय समाज का सांस्कृतिक योगदान “
प्रथम स्थान कु. जानवी शा.उ.मा.वि. डुण्डेरा ब्लॉक दुर्ग, द्वितीय स्थान कु. अंजली निराला सेजस चरोदा ब्लॉक पाटन, और तृतीय स्थान कु. विभा निर्मलकर शा.उ.मा.वि. बोरसी ब्लॉक दुर्ग कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे मुख्य वक्ता श्री दिलेश्वर उमरे जी समाजसेवी,अध्यक्षता शाला विकास समिति के अध्यक्ष निर्मल साहू जी और विशिष्ट अतिथि के रूप मे मनोज अग्रवाल जी समाजसेवी, वही पत्रकार साथी जितेन्द्र साहू, आनंद ओझा, गौरव यादव, अतुल कुमार ने अपनी उपस्थिति दी। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग श्री अरविंद मिश्रा के संरक्षण मे सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा एवं इस कार्यक्रम के संयोजक श्री जे. मनोहरण के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। सहसंयोजक के रूप में श्रीमती सीता अग्रवाल सहायक कार्यक्रम समन्वयक एवं सहायक के रूप मे श्रीमती सपना सोनी सेजस हिन्दी माध्यम जेवरा सिरसा थी। जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से श्री अमित घोष सहायक संचालक, श्रीमती पुष्पा पुरूषोत्तमन नोडल साक्षरता, श्रीमती गौरा शुक्ला सहायक संचालक, श्री राजेश ओझा सहायक संचालक, श्री संजय वर्मा एम.आई.एस. प्रशासक, श्री गोविंद साव विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्ग, प्राचार्यगण श्रीमती प्रीति गुप्ता न्यू खुर्सीपार, श्री धीर सेजस रिसाली, श्री सुरेश कुमार सेजस बालाजी नगर, श्री जे.पी.श्याम सेजस चरोदा, श्री एच. के. गंगबोईर बोरसी भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन श्री मोहित शर्मा शिक्षक परसदा, श्री नरोत्तम साहू शिक्षक बठेना और श्री जे. एल. चंद्राकर प्रधान पाठक खपरी के द्वारा सम्पन्न किया गया। सभी प्रतिभागी बच्चों को मोमेन्टो एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया।