भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई प क 1119 के द्वारा बाबासाहेब डॉ अंबेडकर सांस्कृतिक भवन सेक्टर 6 में माननीय संजय गजभिये जी के ईडी ( इक्झिक्यूटिव डायरेक्टर) कार्यपालन निदेशक के पद पर प्रमोशन होने पर सम्मान समारोह का 17-11-2024 रविवार को अध्यक्ष सविता मेश्राम जी के अध्यक्षता में आयोजन किया गया। जिसमें अतिथिगण अजय गणवीर, पूर्व जीएम बीएसपी, पंकज मेश्राम, प्रमती संजय गजभिये उपस्थित थे। सर्व प्रथम अतिथियों ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर तथागत भगवान गौतम बुद्ध के मुर्ति पर पुष्प अर्पित किया और डॉ अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। उपस्थित अतिथियों ने और वक्ता पीजे अंबुरकर, मूलचंद गडपायले, सुधीर रामटेके, विनोद वासनीक, राकेश रंगारी ने अपने उद्बोधन में संजय गजभिये जी की प्रसंशा करते हुए उनके बारे में कहाँ कि वे अपनी ड्यूटी बड़ी लगन से निर्वहन करते हैं, मेहनत करते हैं और समर्पित भाव से काम करते हैं। तभी आज ईडी के पद पर पहुचे हैं। सभी वक्ताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों की ओर से उनके सम्मान में शाल भेट की, प्रतिक चिन्ह, पुष्पगुच्छ , धम्मपद ग्रंथ भेट कर सम्मानित किया गया। तथागत समाज कल्याण समिति , डॉ अंबेडकर शिक्षा मित्र सोसाइटी एवं बीएसपी आफिसर एसोसिएशन ने उनका सम्मान एवं स्वागत किया। संजय गजभिये जी ने अपने जीवन के इस पडाव तक कैसे पहुंचे इस पर सविस्तर बातें बतायी और कहा कि परिश्रम करने से हम अपनी प्रगति कर सकते हैं, इसलिए परिश्रम करना बहुत जरूरी है। और कहाँ कि समाज के लिए जो भी मदत करना है करता रहुंगा। आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष कृष्णा बंसोडकर , संचालन महासचिव रामराव ढोक ने किया।
इस अवसर पर अशोक नंदेश्वर, अशोक शामकुवर, ठानेन्द्र कामडे, प्रदीप सोमकुवर, वसंत नंदेश्वर, जेबी पाटील, बुद्ध प्रकाश मेश्राम, हरिकिशन भवते, सुधीर रामटेके, बंसल जी, पंकज मेश्राम, प्रविण कामडे, अनिल साखरे, धनंजय मेश्राम, अशोक ढवले, रविन्द्र गाडगे, कमलराज मेश्राम, राजकुमार गजभिये, माधुरी बौद्ध, अलका बौद्ध, सुनंदा गजभिये, सुभाष बंसोडकर, महेंद्र रामटेके, सुनिल गोसाई, आशिष कुमार, सुरेश सोमकुवर, राजेश गजभिये इसके अलावा उपासक/ उपासिकाए, बुद्ध / अंबेडकर अनुयायी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
उक्त जानकारी महासचिव रामराव ढोक ने दी।