भिलाई।14 नवंबर।वेब वार्ता,आईस्क्रीम AISCCON (आल इंडिया सिनीयर सिटीजन कान्फिडरेशन) तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन , कला मंदिर, सिविक सेंटर भिलाई में समाज कल्याण विभाग दुर्ग ( छ. ग.) के सौजन्य से कार्यक्रम 15 नवम्बर 2024 शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया गया है। सम्मेलन के मुख्य अतिथि माननीय प्राचार्य श्री व्ही के भदाने प्रेसिडेंट, अखिल भारतीय सिनीयर सिटीजन महासंघ, मुंबई, अध्यक्षता श्री चंद्रप्रकाश देवरस ( वरिष्ठ नागरिक संघ, छ. ग. प्रदेश अध्यक्ष) , विशेष अतिथि श्री अंकुश जांभले, वित्त सचिव, आईस्कान मुंबई, श्री नामदेव डफल, सय्युक्त सचिव, आईस्कान मुंबई, अति विशिष्ट अतिथि विधायक दुर्ग श्री गजेंद्र यादव, श्रीमती रजनी बघेल (धर्मपत्नी सांसद विजय बघेल) विशिष्ट अतिथि श्री नरेन्द्र बन्छोर ( चेयरमैन, स्टील एक्जीक्यूटिव फेडरेशन आफ इंडिया ) भिलाई, श्रीमती रमशीला साहू, दुर्ग पुर्व केबिनेट मंत्री छ. ग. शासन, श्री विश्वास शुभांकर (हेल्पलाइन इंडिया छत्तीसगढ़ राज्य प्रमुख), विनीत श्रीमती यमला साहू, अध्यक्ष आईस्कान, अखिल भारतीय महिला विंग, पत्रिका जिसका विमोचन होना है, उसके सम्पादक श्री एसएम पाटील, सह संपादक रामराव ढोक, आईस्कान के पदाधिकारी, सदस्यगण, महिलाए और गणमान्य नागरिक के उपस्थिति में सम्पन्न होगा। प्रमुख वक्ता श्रीमती श्यामला चौधरी, प्रोफेसर वेदवती मंडावी, श्री बलदाऊ राम साहू और श्रीमती निशा साहू सम्मेलन में संचालन करेगी। मुंबई से आये हुए अतिथियों का छत्तीसगढ़ प्रदेश आईस्कान के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छे देकर रेल्वे स्टेशन रायपुर में स्वागत किया गया ।
जिसमें महिला सम्मान समारोह, महिला सशक्तिकरण एवं उनके मुलभुत अधिकारों की जानकारी, उनकी रक्षा, आईस्कान संगठन के महत्व, सामाजिक, आर्थिक भागेदारी से संबंधित जानकारियाँ उपस्थित अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में मार्गदर्शन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम मे महिलाओं, गणमान्य नागरिकों को उपस्थित होने की अपील करते हैं।
उक्त जानकारी आईस्कान के प्रिविलेज मेंबर रामराव ढोक ने दी।