रायपुर 4 नवंबर वेब वार्ता- राजधानी में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) नेता के साथ लूट हुई है।
आरोपियों ने BJYM नेता के दो दोस्तों पर चाकू से हमला भी किया है, हमले में एक दोस्त के पैर और दूसरे के हाथ में गंभीर चोट आई है।
चाकू का प्रहार इतना खौफनाक था कि चाकू हाथ से आर-पार हो गया है, दोनों का इलाज रायपुर एम्स में चल रहा है, मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
पीड़ित आकाश तिवारी BJYM के जांजगीर चांपा ग्रामीण उपाध्यक्ष हैं।
Vबीते 1 नवंबर की रात करीब 9 बजे वे अपने दो दोस्तों प्रशांत पांडेय और शिवम दीवान के साथ चंगोराभाठा स्थित अपने ऑफिस पर खड़े थे। इसी बीच स्कूटी सवार तीन युवक आकाश के पास आए और चाकू की नोंक पर 10 हजार रुपए और मोबाइल लूटकर चले गए।
वारदात के बाद आकाश और उनके दोनों दोस्तों ने आरोपियों का पीछा किया। रिंग रोड के पास एक बार फिर दोनों पक्षों का आमना-सामना हुआ। इस दौरान एक आरोपी ने चाकू निकालकर आकाश के दोनों दोस्तों पर हमला कर दिया।
हमले में शिवम दीवान के हाथ के ऊपरी हिस्से से चाकू से वार किया गया है। वहीं प्रशांत पांडेय के पैरों में गंभीर चोट आई हैं। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हालांकि इस दौरान एक बदमाश का मोबाइल जमीन पर गिर गया था, जिसे पुलिस ने जब्त किया है। अब क्राइम स्पॉट से मिले मोबाइल से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।