भिलाई 6अक्टूबर वेबवार्ता.भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई प क 1119 के तत्वावधान में डा आम्बेडकर सांस्कृतिक भवन सेक्टर 6 भिलाई में अश्विन पूर्णिमा 07 अक्टूबर 2025 को वर्षावास समापन दिवस समारोह का आयोजन पूज्य भंतेजी शील रत्न एवं पूज्य भंतेजी सुमेध ( श्रीलंका) के सानिध्य में तथा अध्यक्ष सविता मेश्राम जी की अध्यक्षता में किया जा रहा है। वर्षावास पिछले तीन महीने से याने 10 जूलाई 2025 चला आ रहा है।
इस अवसर पर 7 अक्टूबर सुबह 09:30 बजे वर्षावास समापन में पूज्य भंतेजी द्वारा द्वीप प्रजल्वित, पूजा वंदना, परित्राणाय पाठ किया जाएगा और उनके द्वारा धम्म देशना दी जिएगी।
अत: संस्था के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकारी सदस्यों, सामान्य सदस्यों, दुर्ग- भिलाई की विभिन्न समितियों के सदस्यों और गणमान्य नागरिकों से निवेदन किया जाता है कि इस वर्षावास समापन समारोह में उपस्थित होने की अपील की जाती है।
उक्त जानकारी संस्था के महासचिव रामराव ढोक ने दी।